शाहजहांपुर में वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार गुप्ता के निधन पर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, इन पत्रकारों ने व्यक्त किए विचार
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना@ शाहजहांपुर: वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार गुप्ता के निधन के बाद सोमवार को शाहजहांपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने दिवंगत साथी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि अशोक कुमार गुप्ता एक निष्ठावान, कर्मठ और समर्पित पत्रकार थे। वे न सिर्फ अपने पेशे के प्रति ईमानदार थे, बल्कि एक सफल आयोजक और संयोजक के रूप में भी उनकी पहचान रही। वे हमेशा पत्रकार साथियों के सुख-दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।

पत्रकारों ने कहा कि उनका असमय निधन न केवल दुखद है, बल्कि पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
इन पत्रकारों ने व्यक्त किए विचार
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी, डॉ. सुरेश मिश्र, कुलदीप दीपक, प्रेम शंकर गंगवार, शिव कुमार, जरीफ मलिक आनंद, शिशांत शुक्ला, हामिद फरीदी, मो. इरफान, संजीव गुप्ता, राजीव रंजन, दिवाकर मिश्र, आरिफ सिद्दीकी, अनिल मिश्र, अमर दीप रस्तोगी, सूर्य प्रकाश सक्सेना, महेन्द्र चावला, अभिषेक सिमरन, जीत सिंह सहित अन्य पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के साथ जुड़े संस्मरण साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।







