राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहजहाँपुर में गरिमामय शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहजहाँपुर में एक गरिमामय शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित जनपद के विभिन्न थानों व शाखाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य—मतदाता जागरूकता, सशक्त लोकतंत्र तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान—के संदेश के साथ हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से सभी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता, निर्भीक व निष्पक्ष मतदान तथा आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य के निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता अभियानों में भी अहम भूमिका निभाता है। सभी पुलिसकर्मियों से ईमानदारी, निष्पक्षता और नैतिक आचरण के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की अपील की गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जागरूक मतदान का संदेश समाज तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।





