सोलर सिस्टम की दुकान में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ भीषण विस्फोट, सात लाख से अधिक का नुकसान
टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के बिधूना कस्बे में सोलर सिस्टम एवं बैटरी की दुकान पर बीती रात तेज बारिश के साथ कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दुकान में भीषण विस्फोट होने के साथ दुकान की दोनों ओर की दीवारें ढहने के साथ दुकान का शटर उखड़ कर दूर जा गिरा वहीं दुकान, मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़कियां भी टूट गई और मकान में बड़ी दरारें भी आ गई है मकान में ऊपरी हिस्से पर रह रहा मकान मालिक का परिवार बाल बाल बच गया है।
इस विस्फोट में दुकानदार को लगभग सात लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बा निवासी कपिल चक्रवर्ती की बिधूना कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय के समीप मेंन रोड पर विकास शाक्य के मकान में किराए पर दूकान में सोलर सिस्टम एवं बैटरी की दुकान किए है।
बीती रात लगभग 2 बजे बारिश के साथ कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली उसकी दुकान पर गिर गई जिससे दुकान में भीषण विस्फोट होने के साथ दुकान की दोनों ओर की दीवारें ढह गई वहीं दुकान का शटर भी टूट कर काफी दूर जा गिरा और दुकान में रखी बैटरियां सोलर सिस्टम आदि लगभग 700000 रुपए कीमत का सामान टूट-फूट कर बर्बाद हो गया।
इस विस्फोट से उक्त दुकान के ऊपरी मंजिल के दरवाजे खिड़कियां भी टूट गए और मकान में भी कई जगह बड़ी दरारें भी आ गई है लेकिन गनीमत रही की मकान में ऊपरी मंजिल पर रह रहा गृह स्वामी व उसका परिवार सुरक्षित बाल बाल बच गया।