सात दिवसीय कथा समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन हजारों श्रद्धलुओं ने खाया भंडारे का प्रसाद
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया
विधूना कस्वा स्थित बेला रोड पर नदी पार बेलपुर तिराहा पर चल रही सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का प्रसाद रूपी भंडारे को ग्रहण किया,
रविवार को कस्वे में बेला रोड पर नदी पार मुहल्ला बेलपुर तिराहा पर चल रही भागवत कथा का शनिवार को समापन के बाद रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा जिसमें दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद पाया। देर रात तक चले भंडारे के कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र सहित कस्वे के हजारों श्रद्धलुओं ने प्रसाद रूपी भंडारे को गृहण कर जीवन को कृतार्थ किया।
वही कार्यक्रम की ब्यबस्था में श्रीमती शिवकुमारी, रीता गुप्ता, रजनेश चन्द्र गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, सोनू, मोनू, रिशु, शिशु, चन्दप्रकाश, सीताराम गुप्ता, कमलेश, प्रमोद गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित सेकड़ो युवाओं ने ब्यबस्था को सम्भाला, तथा सभी लोगों ने अपना विशेष योगदान भी दिया है ll