नेशनल हाईवे पर हुआ एक बड़ा हादसा, गौवंशीय पशु के हमले से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें गौवंशीय पशु के हमले से बाइक सवार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खिरिया सकटु निवासी राजीव शर्मा रात लगभग दस बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के सिउरा मोड़ के समीप पहुंचे, सड़क पर घूम रहे एक गौवंशीय पशु ने अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए घायल राजीव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी हाईवे पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। लोग प्रशासन से इस दिशा में ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे







