• Fri. Mar 14th, 2025

विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में स्वामी गिरीशानन्द डिग्री कॉलेज, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ

Bytennewsone.com

Mar 7, 2025
39 Views

विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में स्वामी गिरीशानन्द डिग्री कॉलेज, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में स्वामी गिरीशानन्द डिग्री कॉलेज, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विकास खंड उमर्दा, हसेरन, सौरिख के कुल 97 हिन्दु जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मा0 विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आप लोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है।
योजना का उद्देश्य है कि हम इसी तरह से जनपद के सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के विवाह की व्यवस्था इस सरकार की योजना के माध्यम से करें। हमारे जनपद में इस योजना की प्रगाति बहुत अच्छी है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने यह लाभकारी योजना चलाई है यह योजना बहुत से परिवारों की जिम्मेदारी का निर्वाहन करती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी ने वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस0पी0सिंह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घडी आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीर सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed