शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग सब कुछ जलकर राख, नगदी बेटी के दहेज का सामान व नगदी भी स्वाहा

By tennewsone.com

Published on:

74 Views

शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग सब कुछ जलकर राख, नगदी बेटी के दहेज का सामान व नगदी भी स्वाहा



टेन न्यूज़ !! २४ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


कालीन के कारीगर के घर में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने घरेलू सामान , अड्डे पर तैयार कालीन व बेटी के दहेज का सामान नगदी जलकर स्वाहा हो गई ।

नगर के लगे गांव शेरगढ़ में पंचायत घर के समीप स्थित कालीन कारीगर रियासत के घर में बुधवार अपरान्ह करीब ढाई बजे अचानक शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी कालीन अड्डे के ऊपर तने त्रिपाल में ने आग पकड़ ली । त्रिपाल जलने से उसकी जलती बूंदे टपकने से पूरे घर में आग फैल गई । घर के लोग जान बचाकर बाहर भाग खड़े हुए ।

देखते ही देखते पूरे घर को आग की लपटों ने घेर लिया । चूंकि पूरे घर में त्रिपाल तथा छप्पर पड़े थे सो सब धूं धूं कर जल उठे । आज की लपटें उठती देख पूरा गांव उमड़ पड़ा । लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किए । इसी दौरान पहुंची फायर ब्रिगेड पहुंच गई । तब तक लपटें शांत हो चुकी थीं । फिर भी उठ रहे धुएं पर पानी की बौछार की गई ।

पीड़ित रियासत ने बताया कि उसके घर में कालीन का अड्डा लगा था । एक दो दिन में कालीन तैयार होने बाली थी । जो आग में राख हो गई । बेटी के दहेज के लिए जुटाया लाखों रुपए का सामान , एक लाख नगदी , पांच कुंतल गेहूं तथा अन्य घरेलू सभी सामान जलकर राख हो गया

Leave a Comment