आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता, पेयजल व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा नारकोटिक्स विभाग एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिए कड़े निर्देश तिलहर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर बाॅलीवुड ऐक्टर र्और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के वाइस चेयरमैन अरमान ताहिल की नई वेब सीरीज कुकू टीवी पर तहलका मचाने आ रही है ” गाॅड्स प्लान फाॅर अस “ अटसू व बाबरपुर में विशाल रामलीला का आयोजन सदर विधायका ने फीता काटकर किया उद्घाटन, धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
---Advertisement---

कटरा का प्रख्यात श्रीरामलीला मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कमेटी पदाधिकारियों की हुई बैठक, गणेश पूजन के साथ 17 सितम्बर से मेला होगा शुरू

By Ten News One Desk

Published on:

72 Views

कटरा का प्रख्यात श्रीरामलीला मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कमेटी पदाधिकारियों की हुई बैठक, गणेश पूजन के साथ 17 सितम्बर से मेला होगा शुरू



टेन न्यूज।। 16 सितम्बर 2025 ।। डीपी सिंह@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जलालाबाद रोड स्थित सिंह ढावा पर मंगलवार को श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में पदाधिकारियों सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एव मेला अध्यक्ष लल्ला भैया, मेला इंचार्ज सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ मेला पदाधिकारी जगदीश प्रसाद जोशी और संरक्षक भरत पटेल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत श्री रामलीला मेला को भव्य और बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की वार्ता से हुई। बुधवार को गणेश पूजन के साथ मेला का शुभारंभ होगा। जो करीब 15 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मेला चलेगा। इसके उपरांत मेला कमेटी ने सभी पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर सम्मान समारोह के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।

इस मौके पर वरिष्ठ मेला पदाधिकारी जगदीश प्रसाद जोशी ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मीरानपुर कटरा की रामलीला मेला नगरवासियों के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगी।

मेले की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और इस बार झांकियों व मंचन में नई झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है।

उन्होंने नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पूरे परिवार के साथ मेले में अवश्य आएं और भगवान श्रीराम की लीला तथा आकर्षक सांस्कृतिक झांकियों का आनंद लें।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि रामलीला समाज को जोड़ने का काम करती है। यह आयोजन पीढ़ियों को हमारी परंपरा से जोड़ने का साधन है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं और उनके सहयोग से ही इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन व्यापक स्तर पर सफल हो सकते हैं।

ब्लॉक प्रमुख लल्ला भैया ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से नगर की पहचान और गौरव दोनों बढ़ते हैं।

मेला इंचार्ज सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेले में आने वाले हर दर्शक को सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पत्रकारों ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वे आयोजन की सफलता के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। उनका मानना है कि मीडिया और समाज मिलकर ही ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नई ऊँचाई तक पहुँचा सकते हैं।

अंत में मेला कमेटी ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। बैठक सौहार्द और उमंग के माहौल में संपन्न हुई, जिससे यह संदेश गया कि आगामी श्रीरामलीला मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक साबित होगा।

कटरा का प्रख्यात श्रीरामलीला मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कमेटी पदाधिकारियों की हुई बैठक, गणेश पूजन के साथ 17 सितम्बर से मेला होगा शुरू

Published On:
---Advertisement---
72 Views

कटरा का प्रख्यात श्रीरामलीला मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कमेटी पदाधिकारियों की हुई बैठक, गणेश पूजन के साथ 17 सितम्बर से मेला होगा शुरू



टेन न्यूज।। 16 सितम्बर 2025 ।। डीपी सिंह@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जलालाबाद रोड स्थित सिंह ढावा पर मंगलवार को श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में पदाधिकारियों सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ-साथ पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एव मेला अध्यक्ष लल्ला भैया, मेला इंचार्ज सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ मेला पदाधिकारी जगदीश प्रसाद जोशी और संरक्षक भरत पटेल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत श्री रामलीला मेला को भव्य और बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की वार्ता से हुई। बुधवार को गणेश पूजन के साथ मेला का शुभारंभ होगा। जो करीब 15 दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मेला चलेगा। इसके उपरांत मेला कमेटी ने सभी पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर सम्मान समारोह के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।

इस मौके पर वरिष्ठ मेला पदाधिकारी जगदीश प्रसाद जोशी ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मीरानपुर कटरा की रामलीला मेला नगरवासियों के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगी।

मेले की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं और इस बार झांकियों व मंचन में नई झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है।

उन्होंने नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पूरे परिवार के साथ मेले में अवश्य आएं और भगवान श्रीराम की लीला तथा आकर्षक सांस्कृतिक झांकियों का आनंद लें।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि रामलीला समाज को जोड़ने का काम करती है। यह आयोजन पीढ़ियों को हमारी परंपरा से जोड़ने का साधन है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं और उनके सहयोग से ही इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन व्यापक स्तर पर सफल हो सकते हैं।

ब्लॉक प्रमुख लल्ला भैया ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से नगर की पहचान और गौरव दोनों बढ़ते हैं।

मेला इंचार्ज सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मेले में आने वाले हर दर्शक को सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पत्रकारों ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वे आयोजन की सफलता के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। उनका मानना है कि मीडिया और समाज मिलकर ही ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नई ऊँचाई तक पहुँचा सकते हैं।

अंत में मेला कमेटी ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। बैठक सौहार्द और उमंग के माहौल में संपन्न हुई, जिससे यह संदेश गया कि आगामी श्रीरामलीला मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक साबित होगा।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment