29 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी
टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा, गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकरी ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा पार्क के फील्ड डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाये। मनरेगा पार्क में रनिंग ट्रैक अवश्य बनाया जाये। 100 खेल मैदान बनाये जाने के सापेक्ष निमार्णाधीन 70 खेल मैदानो के कार्य में तेजी लायी जाये, 27 खेल मैदानो में कार्य शीघ्र शुरु किया जाये तथा शेष 03 खेल मैदानो को चिन्हांकन यथाशीघ्र किया जाये।
कहा कि बसन्त पंचमी के अवसर पर दंगल, कबड्डी, बाॅलीवाल जैसे प्रतियोगिता का आयोजन कराये और वहां के लोगो को मोटीवेट करके अच्छी दिशा दें। निर्माणाधीन 12 विलेज हाॅट एवं 19 मनरेगा पार्को में जो कार्य चल रहा है उसमें और तेजी लायी जाये। विलेट हाॅट में सोलर लाइटों की व्यवस्था की जाये और आरआरसी से जोड़ा जाये।
जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशाला का लेजर अकाउंट मेंटेन होना चाहिये। गोवंश को ठंड से बचाव हेतु गौशालाओं के सेड को त्रिपाल से ढका जाये, अलाव जलाया जाये, सेड में किसी प्रकार से नमी न होने पाये आदि सभी प्रकार की सुविधा पूर्ण रुप से होनी चाहिये।
पोर्टल के डेटा के अनुसार गोशालाओं में गोवंश होना चाहिये। किसी भी प्रकार का फर्जी डेटा न भरा जाये। कहा कि पशु चिकित्साधिकारी द्वारा विजित कर माहवाइज गौशालाओं में बडे हुये गोवंश और मृतक गोवंशों का रोस्टर तैयार किया जाये।
आंकड़ो का रखरखाव मजबूती के साथ किया जाये। अंडा उत्पादन बढ़ाये जाने हेतु पशुधन प्रसार अधिकारियो को लक्ष्य आवंटन किया जाये। लोगो को विभागीय स्कीमो से जोड़ा जाये जिससे नई-नई यूनिट लगाकर अंडा उत्पादन बढ़ाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, डी0सी0 एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।