औरैया को नई ट्रेन की सौगात, फूल मालाओं से स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर रवाना
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्टूबर २०२५ !! रामजी पोरवाल, ब्यूरो, औरैया
औरैया। जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन को मंगलवार को नई अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली। इस अवसर पर ट्रेन का स्टॉपेज फफूंद स्टेशन पर शुरू हुआ और इसे फूल मालाओं से स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नई ट्रेन दरभंगा जंक्शन से मदार जंक्शन (अजमेर) तक चलेगी और जयपुर बालाजी जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी। यह साप्ताहिक ट्रेन सुबह 6:30 बजे फफूंद स्टेशन पर पहुंचेगी।
इस मौके पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने ट्रेन के चालक दल का माल्यार्पण कर पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन के ठहराव पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और नवरात्रि के पावन अवसर पर रेलवे की इस नई सुविधा से लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली।
रेल प्रशासन ने बताया कि अभी तक जनपद में जयपुर और दरभंगा के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी, और इस नई ट्रेन के चलने से यात्री सुविधा में काफी सुधार होगा। ट्रायल सफल होने के बाद यह ट्रेन 3 अक्टूबर 2025 से नियमित रूप से फफूंद स्टेशन पर ठहराव के साथ चलेगी।