बरेली में नाथनगरी महोत्सव में डमरू बजाने को लेकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया
टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२४ !! राकेश कुमार ब्यूरो , बरेली
बरेली में आज नाथनगरी महोत्सव में डमरू बजाने को लेकर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया, नाथ नगरी महोत्सव के अंतर्गत बरेली कॉलेज मैदान में एक साथ शिव भक्तों ने 10000 डमरू को बजाकर डमरु नाद किया ,यह पहला मौका था जब इतनी ज्यादा तादाद में लोगों ने एकत्र होकर डमरू नाद किया
जिला प्रशासन और आरएसएस के संयुक्त तत्वाधान ने बरेली में योगी सरकार की पहल के बाद नाथ नगरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, तीन दिन तक चलने वाले इस नाथ महोत्सव में आज बरेली कॉलेज में डमरू बजाने का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया कार्यक्रम में हजारों की तादाद में एकत्र होकर शिव भक्तों ने डमरू को बजाया
और बरेली नगरी नाथ नगरी से अनोखा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया मंत्री से लेकर विधायक और संसद तक एक रो में डमरू बजाते हुए नजर आए वन मंत्री अरुण कुमार भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप कैंट विधायक संजीव अग्रवाल बिक्री विधायक राघवेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी डमरू बजाकर बरेली का नाम एक अनोखा कितना स्थापित कर दिया डमरू बजने को लेकर बरेली का पूरा माहौल भोले में हो गया था..