जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनां तर्गत जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों एवं मंडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
टेन न्यूज़ !! ०९ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनां तर्गत जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों एवं मंडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की ग्राम पंचायत विकास योजना (जी०पी०डी०पी०) एवं पंचायत डपलवंमेट इन्डेक्स (पी०डी०आई०) की एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गयी।
कार्यशाला में ग्राम पंचायतों द्वारा सहभागी नियोजन से तैयार की गई वार्षिक कार्ययोजना, संसाधनों के बेहतर प्रबंधन एवं विभिन्न संसाधनों के अभिसरण (कनवर्जेन्स) पर आधारित है। ग्राम पंचायतो की विकास योजना का उद्धेश्य ग्राम पंचायतो को सामाजिक, आर्थिक एवं वैयक्तिक विकास की दिशा में प्रगतिशील करना एवं समुदाय को निर्णय लेने में सक्षम बनाना आदि के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ-साफाई डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, आरआरसी सेंटर एवं विकास कार्य सहित विभिन्न प्रकार के कार्य हो रहे हैं उसी का यह रिवीजन है। उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज विभाग का कार्य ही नहीं बल्कि अन्य विभागों का भी कार्य है सभी संबंधित विभाग समय से कार्य करके अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि जितना काम करना महत्वपूर्ण है उतना ही दिखाना। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी इंडिकेटरों पर बताया जाएगा जिसे अच्छे से समझ कर सभी को उस पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि समझना एवं उस पर अच्छे से कार्य करने से रैंकिंग में बहुत सुधार होगा। गांव के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत घर, यूज़र चार्ज एवं सफाई सहित आदि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्य ग्राउंड लेवल पर क्लेरिटी तथा संबंधित विभागों में अच्छा समन्वय होना चाहिए। सभी संबंधित विभाग अच्छे से अपनी योजनाओं की लिस्ट बनाकर कार्य कर मैपिंग करें। उन्होंने कहा कि लोकलाइजेशन अच्छे से रखना है, साथ ही अच्छे से कार्य की मॉनिटरिंग तथा डाटा फीडिंग होने से निश्चित ही सुधार आएगा।
इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) बरेली मण्डल बरेली, उपनिदेशक (कृषि प्रसार) मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक, मण्डलीय परियोजना समन्वयक दोनांे डी०पी०एम० एवं समस्त डी०सी० एवं प्रत्येक विकास खण्ड की दो-दो माडल ग्राम पंचायतो के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।
मास्टर ट्रेनर डा० नवनीत शेखर ने जी०पी०डी०पी०, सत्येन्द्र शर्मा ने एल०एस०डी०जी० एवं अशोक, तोमर ने पी०डी०आई पर प्रशिक्षण दिया गया ।