• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Jun 30, 2024
54 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस को संचारी रोग से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा, इसी बीच 11जुलाई से 31 जुलाई तक एक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा।

जिन क्षेत्रों में बीते साल डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि के मामले पाए गए हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, झाड़ियों की साफ-सफाई, फाॅगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव का प्रबंध कर लिया जाए। डायरिया के मरीजों का तत्काल समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए।

उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में आशा बहुओं, एएनएम, आंगनबाड़ियों के साथ ग्राम वासियों की उपस्थिति में गोष्ठी /चौपाल/मीटिंग करें और संक्रामक रोग फैलने के कारण एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी लोगों को दें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए जिस ग्राम पंचायत में जो स्वास्थ टीम जाए पूरे दिन कैंप लगाकर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएं और अभियान के जरिये संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिये टीमो द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया जाए। बच्चे को दवा पिलाने वाले को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए। सावधानी पूर्णतः बरती जाए। दवा का सदुपयोग सही से किया जाए,

किसी भी दशा में दवा बर्बाद नहीं होना चाहिए। कहा कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को डायरिया से कैसे बचाएं लोगो को जानकारी दी जाए। ग्राम पंचायतो में जानकारी दी जाए कि खाने वाली चीजों पर विषेश ध्यान रखें, बासी खाना ना खाएं। जो बीमार हो पानी उबालकर पिए और ओआरएस का सेवन अवश्य करें। दिनचर्या के हिसाब से डिस्कस करें और जो ग्रामवासी आसानी से कर सके उस पर चर्चा करें।

उन्होनें कहा कि दूषित जल की वजह से बीमारियां अधिक फैलती है। पानी की टंकी की सफाई एंव नालियों की सफाई अभियान चलाकर करायी जाये। पानी की टंकी, कूलर, खराब टायर आदि में जल जमाव की स्थिति न होने दें l सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण के तहत अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों की परिधि में अभियान चलाकर सफाई करायी जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में स्वच्छता के कार्यक्रम चलाये जाए। हाथ साबुन से धुले, नाखून कटे हो,साफ सुथरे कपड़े पहने आदि निम्न आवश्यक विंदुओ पर प्रतिदिन प्रार्थना के समय बच्चों को बताया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उपासना रानी वर्मा आदि संबंधित अधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed