दो करोड़ के बकायेदार की राइस मिल सील, ईंट भट्टा भी किया गया बंद, मझिला गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, 28 नवंबर को होगी नीलामी द्वारकेश शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू, किसानों के लिए नई तकनीक और सुविधाएं मुख्य मार्ग पर दबंगों ने किया कब्ज़ा, विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट भाजपा मंडल महामंत्री पीयूष दुबे ने बूथ अध्यक्षों के साथ की बैठक SIR के बारे में दी जानकारी पीलीभीत में मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित — 512 मरीजों की हुई जांच, स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित
---Advertisement---

दो करोड़ के बकायेदार की राइस मिल सील, ईंट भट्टा भी किया गया बंद, मझिला गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, 28 नवंबर को होगी नीलामी

By Ten News One Desk

Published on:

1 Views

दो करोड़ के बकायेदार की राइस मिल सील, ईंट भट्टा भी किया गया बंद, मझिला गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, 28 नवंबर को होगी नीलामी



टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद में बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसील तिलहर क्षेत्र के मझिला गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह की सिंह राइस मिल को दो करोड़ रुपये से अधिक के बकाये के चलते सील कर दिया गया। इसके साथ ही ईंट भट्टा भी बंद करा दिया गया।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में बताया गया कि बकायेदार पर वर्ष 2014 से सीएमआर का ₹2,03,77,548 बकाया है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा का लगभग ₹2 करोड़ का ऋण भी अभी तक नहीं चुकाया गया है।

प्रशासनिक टीम ने राइस मिल के मुख्य द्वार पर कुर्की बोर्ड लगवाया और मिल, गोदाम व अन्य संपत्तियों को ताला लगाकर सील कर दिया। टीम ने गांव में ढोल और लाउडस्पीकर से डुगडुगी पिटवाकर नीलामी की घोषणा की। यह नीलामी 28 नवम्बर 2025 को की जाएगी।

बकायेदार की कुल 30 गाटों की 1.703 हेक्टेयर भूमि भी कुर्क की गई है। इसके अलावा कुआं डांडा स्थित सिंह ईंट भट्टा को भी सील कर दिया गया तथा मशीनों पर ताले जड़ दिए गए।

एडीएम अरविंद कुमार ने तहसीलदार तिलहर दीपेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि कुर्कशुदा संपत्तियों के बिजली और पानी के कनेक्शन तुरंत विच्छेदित कराए जाएं। उन्होंने कहा कि “बड़े बकायेदारों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यदि किसी बकायेदार ने अपनी संपत्ति किसी अन्य के नाम कर दी है, तो उसकी दाखिल-खारिज निरस्त कर भूमि राज्य सरकार के नाम दर्ज कराई जाएगी।”

कार्रवाई के दौरान सीआरए मंजीत कश्यप, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर सौरभ भारतद्वाज, धीरज दीक्षित (कलेक्शन स्टाफ) सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट

दो करोड़ के बकायेदार की राइस मिल सील, ईंट भट्टा भी किया गया बंद, मझिला गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, 28 नवंबर को होगी नीलामी

Published On:
---Advertisement---
1 Views

दो करोड़ के बकायेदार की राइस मिल सील, ईंट भट्टा भी किया गया बंद, मझिला गांव में पिटवाया गया डुगडुगी, 28 नवंबर को होगी नीलामी



टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद में बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसील तिलहर क्षेत्र के मझिला गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह की सिंह राइस मिल को दो करोड़ रुपये से अधिक के बकाये के चलते सील कर दिया गया। इसके साथ ही ईंट भट्टा भी बंद करा दिया गया।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में बताया गया कि बकायेदार पर वर्ष 2014 से सीएमआर का ₹2,03,77,548 बकाया है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा का लगभग ₹2 करोड़ का ऋण भी अभी तक नहीं चुकाया गया है।

प्रशासनिक टीम ने राइस मिल के मुख्य द्वार पर कुर्की बोर्ड लगवाया और मिल, गोदाम व अन्य संपत्तियों को ताला लगाकर सील कर दिया। टीम ने गांव में ढोल और लाउडस्पीकर से डुगडुगी पिटवाकर नीलामी की घोषणा की। यह नीलामी 28 नवम्बर 2025 को की जाएगी।

बकायेदार की कुल 30 गाटों की 1.703 हेक्टेयर भूमि भी कुर्क की गई है। इसके अलावा कुआं डांडा स्थित सिंह ईंट भट्टा को भी सील कर दिया गया तथा मशीनों पर ताले जड़ दिए गए।

एडीएम अरविंद कुमार ने तहसीलदार तिलहर दीपेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि कुर्कशुदा संपत्तियों के बिजली और पानी के कनेक्शन तुरंत विच्छेदित कराए जाएं। उन्होंने कहा कि “बड़े बकायेदारों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यदि किसी बकायेदार ने अपनी संपत्ति किसी अन्य के नाम कर दी है, तो उसकी दाखिल-खारिज निरस्त कर भूमि राज्य सरकार के नाम दर्ज कराई जाएगी।”

कार्रवाई के दौरान सीआरए मंजीत कश्यप, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर सौरभ भारतद्वाज, धीरज दीक्षित (कलेक्शन स्टाफ) सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment