रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत से गांव में मातम

टेन न्यूज़ !! ०४ जनवरी २०२6 !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर । बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के दातागंज रोड स्थित रेलवे फाटक पर शनिवार तड़के एक हृदयविदारक हादसे में बरखेड़ा हवेली गांव निवासी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरखेड़ा हवेली गांव निवासी देवेंद्र (28) पुत्र राम कृपाल अपने साथियों के साथ कार से बाला जी के दर्शन के लिए गया था। दर्शन कर शुक्रवार तड़के लौटते समय फतेहगंज पूर्वी के दातागंज रोड रेलवे फाटक पर कार रुकी हुई थी। इसी दौरान देवेंद्र कार से उतरकर रेलवे फाटक के अंदर पटरी की ओर चला गया। तभी डाउन लाइन पर तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथियों ने तत्काल एंबुलेंस से उसे मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हो गए। देवेंद्र अपने पीछे पत्नी प्रेमवती (उर्फ पिंकी) और तीन वर्षीय पुत्र अमोल को छोड़ गया है।
घटना की जानकारी पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा रेलवे फाटकों पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करता है।






