नाग को गले में डालकर रील बना रहे युवक को सांप ने डसा भर्ती
टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
जनपद के मोहल्ला दयालपुर-भीखमपुर निवासी एक युवक को सांप के साथ रील बनाना भारी पड़ गया, नागपंचमी के दिन एक युवक अपने गले में नाग को डालकर रील बनाने लगा उसी समय नाग ने उसे डंस लिया, सांप के काटने से युवक की हालत बिगड़ने लगी।
जानकारी होने पर परिजनों ने उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, नाग पंचमी के दिन शहर के मोहल्ला दयालपुर-भीखमपुर में एक सपेरा आया। सपेरा मोहल्ला वासियों को में नाग के दर्शन कराकर पैसे मांग रहा था। तभी अमित पुत्र प्रेमदास उम्र 23 वर्ष आया और नाग का फन पकड़ कर अपने गले में डालकर रील बनाने लगा।
नाग का फन हाथ से छोड़ते ही नाग ने उसके हाथ में डंस लिया। नाग के डंसने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने युवक को किसी भी खतरे से बाहर बताया है।