85 Views
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पीयूश तिवारी द्वारा ट्रेनिंग न्यायिक मजिस्ट्रेटगण के साथ जिला कारागार षाहजहाॅपुर का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ३१ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
दिन षुक्रवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पीयूश तिवारी द्वारा ट्रेनिंग न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, सुश्री आयुशी, सुश्री तान्या सिंह एवं सुश्री आकांक्षा सिंह के साथ जिला कारागार षाहजहाॅपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला कारागार में साफ सफाई की व्यवस्था समुचित पायी गयी। उनके द्वारा पाकषाला, किषोर बैरक, महिला बैरक, अस्पताल बैरक आदि बैरकों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ट्रेनिंग न्यायिक मजिस्ट्रेटगण द्वारा जिला कारागार प्रषासन के सहयोग से जेल सम्बन्धी सभी रजिस्टरों का मुआइना किया गयां।
पाकषाला के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज बंदियों को दोपहर के भोजन में बैगन, तुरई, कददू की सब्जी व रोटी दी गयी तथा सांय के भोजन के लिये चैलाई की सब्जी मसूर की दाल रोटी दी जायेगी।
निरीक्षण के अंत में सचिव महोदय द्वारा जेलर जिला कारागार को निर्देषित किया गया कि वह जिन बंदियों के पास उनकी पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नही है उनका प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर में प्रेशित करना सुनिष्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार जेलर श्री कृश्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर श्री सुभाश यादव, व जेल स्टाॅफ, बंन्दीगण आदि उपस्थित थे।