20 Views
नगर की दरगाह पर पहुंचकर भाजपा विधायक ने गुलपोशी कर दुआं मांगी
टेन न्यूज़ !! १६ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर की दरगाह पर पहुंचकर भाजपा विधायक ने गुलपोशी कर दुआं मांगी। नगर के मोहल्ला पक्का कटरा स्थित दरगाह पर पहुंचकर भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने गुलपोशी करते हुए दुआएं मांगी।भाजपा विधायक के साथ इस दौरान
भाजपा नेता (व्यापार मंडल नगराध्यक्ष) सौरभ गुप्ता रवि,अच्छन मियां,काशिफ,आफाक आदि मौजूद रहे।
तत्पश्चात विधायक सलोना कुशवाहा इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां के आवास पर भी उनसे मिलने पहुंची।