प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद तिलहर भाजपा विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनके घर मकान की घरौनियां वितरित की
टेन न्यूज़ !! १९ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद भाजपा विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को उनके घर मकान की घरौनियां वितरित की।
शनिवार दोपहर को ब्लॉक सभागार में उपस्थित ग्रामीणों को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भाषण सुनाया गया।तत्पश्चात भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने तमाम केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से उन योजनाओं का अपने घरों से निकल कर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
इस दौरान स्वच्छता अपनाने और नशा मुक्ति की शपथ भी उपस्थितजन को दिलाई गई।उपस्थित लोगों को उनके मकान संपत्ति की घरौनियां वितरित की गई।
इस दौरान एसडीएम जीत सिंह राय,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण यादव चैनू,नायब तहसीलदार मनु माथुर,कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार,लेखपाल अतुल चौधरी,अनूप भारद्वाज,जेबलाल,अरविंद राठौर आदि मौजूद रहे।