लेखपाल के खिलाफ अखिल भारतीय किसान यूनियन ने खोला मोर्चा जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/ कन्नौज
तिर्वा कन्नौज। जनपद कन्नौज की तिर्वा तहसील अंतर्गत ग्राम वनगवां सकतपुर के दर्जनों ग्रामीणों एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने लेखपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में पहुंचकर लेखपाल के स्थानांतरण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तिर्वा तहसील के वनगवां सकतपुर निवासी ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में तैनात लेखपाल रामदास पर गांव के लोगों की जमीन का बैनामा करवाने एवं पट्टा करवा कर अपने रिश्तेदारों के नाम करने का आरोप लगाते हुए असम वैधानिक ढंग से अपार संपदा जमा की बात कही गई।
साथ-साथ कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तहसील समाधान दिवस पर तिर्वा तहसील पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें संबंधित लेखपाल को स्थानांतरित करने की मांग की गई
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव युवा जिला अध्यक्ष रोहित यादव जिला मीडिया प्रभारी अनुराग यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।