दोहरे हत्याकांड में पूर्व एमएलसी समेत सभी आरोपी कोर्ट में हुए पेश, गैंगस्टर एक्ट में आरोपी के बयान की कार्रवाई पूरी,अब सफाई साक्ष्य होगा पेश
टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया
मार्च 2020 के दोहरे हत्याकांड मामले में मंगलवार को पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक समेंत सभी आरोपी अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में पेश हुए। फास्ट ट्रैक द्वितीय कोर्ट में विनय प्रकाश सिंह की अदालत में गैंगस्टर मामले में अभियुक्त बयान की न्यायिक कार्रवाई संपन्न हुई।
यह मामला 15 मार्च 2020 का है। शहर के मुहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पूर्व एमएलसी समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। लंबे समय से आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही थी।
मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया। इनमें कमलेश पाठक, संतोष पाठक और रामू पाठक प्रमुख हैं। अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी हुई। अदालत ने सफाई साक्ष्य के लिए अगली तारीख तय कर आरोपियों को वापस जेल भेज दिया गया है ll