अज्ञात वाहन की टक्कर में साइकिल सवार बृद्ध हुआ घायल, पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया
टेन न्यूज।। 02 अप्रैल 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा,अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल पर दो सवार वृद्ध घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया ,पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की है.
मंगलवार को 2,30 बजे के असपास बरेली की तरफ से आ रहे साइकिल पर सवार राम प्रसाद निवासी ग्राम मधपुरी मीरानपुर कटरा थाना के अंतर्गत ग्राम निवासी अलियापुर को एक अज्ञात मारुति कार ने टक्कर मार दी और मौके फरार हो गया
टक्कर से दोनों बुजुर्ग घायल हो गए जिसमें गंगाराम को टक्कर लगने से गंभीर चोटें आई गंगाराम आंखों से देख नहीं पाते वे राम प्रसाद के साथ साइकिल से अपने गांव आ रहे थे
पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे एस आई रूप किशोर सिंह ,तथा कांस्टेबल अंकित नेहरा, ने तत्काल पहुंचकर घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए मीरानपुर कटरा सीएससी पहुंचाया और एडमिट करके उनके परिजनों को सूचना दी
पुलिस की तत्परता से घायलों को इलाज मिल सका एस आई रूप किशोर और कांस्टेबल अंकित नेहरा ने बताया कि हम लोगों को यातायात के नियमों का पालन करके अपने वाहनों को चलना चाहिए यदि रोड पर आपको कोई भी घायल दिखे तो तत्काल उनकी मदद करना चाहिए मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है l