• Fri. Oct 18th, 2024

प्रदेशभर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी लंबित मांगों को लेकर 2 अक्टूबर तक जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर करेंगी धरना-प्रदर्शन

Bytennewsone.com

Oct 2, 2024
17 Views

प्रदेशभर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी लंबित मांगों को लेकर 2 अक्टूबर तक जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर करेंगी धरना-प्रदर्शन



टेन न्यूज़ !! 02 अक्तूबर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की लंबित मांगों के लिए 30 सितंबर से प्रदर्शन, ECCEI एजुकेटर भर्ती रद्द करने की मांग

प्रदेशभर की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी लंबित मांगों को लेकर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगी।

आँगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में यह आंदोलन आँगनबाड़ी केंद्रों पर जारी ECCEI (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर की भर्ती के विरोध में किया जाएगा, जिसमें एजुकेटर्स को आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दोगुना वेतन और अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पिछले 15-35 वर्षों से सेवा में लगी हुई हैं और उन्हें न तो पर्याप्त मानदेय मिल रहा है और न ही सेवानिवृत्ति के बाद किसी तरह का पेंशन या एकमुश्त धनराशि।

कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर सेवा की, लेकिन अब उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ECCE एजुकेटर्स को जिस पारिश्रमिक और सुविधाएं दी जा रही हैं, वह उनके कार्य से कहीं अधिक है, जबकि आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन और मानदेय बहुत कम है।

इस असमानता के कारण प्रदेश की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है इस प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ता अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएंगी और ECCE एजुकेटर की भर्ती रद्द करने की मांग करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *