नेशनल हाईवे किनारे स्थित अपना ढाबा का भाजपा विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया
टेन न्यूज़ !! १६ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाह्जहंपुर
नेशनल हाईवे किनारे स्थित अपना ढाबा का भाजपा विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाए।
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बंथरा मेडिकल कॉलेज के निकट भाजपा नेता राम लखन कुशवाहा के अपना ढाबा का बुधवार दोपहर में विधायक सलोना कुशवाहा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्हें नए प्रतिष्ठान की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।
भाजपा विधायक ने इस दौरान अपनी मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए।
इस दौरान चीनी मिल के उपसभापति दोदराम कुशवाहा,भाजपा नेता सौरभ गुप्ता रवि,सविता वर्मा,विपिन शर्मा,अमित कुमार,आकाश तिवारी,रामनिवास कुशवाह,शशांक गुप्ता,विपिन मौर्या,साद उल्ला खान आदि मौजूद रहे।