बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने की बैठक पीएम के लखनऊ दौरे को लेकर मीरानपुर कटरा में हाइवे यातायात रहा कई घंटे तक नियंत्रित युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर मुकदमा दर्ज अजीतमल तहसील परिसर में आपस में भिड़े अधिवक्ता सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस दिवस के अवसर पर बच्चों ने की मनोहारी प्रस्तुति
---Advertisement---

कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई

By Ten News One Desk

Published on:

187 Views

कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०७ जनवरी २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तहसील संवाददाता, तिर्वा/शाहजहांपुर


जनपद कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उमर्दा ने किया, जिसमें राहुल राजपूत ने पी यम सूर्यघर, मुफ्त विजली योजना के बिषय मे जानकारी दी गयी, ऐ डी ओ समाज कल्याण आशीष यादव ने ब्रधाअवस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बिषय मे जानकारी दी गयी,

ऐ डी ओ पंचायत ने सामूहिक शौचालय, व ग्रामीण पत्रों को शौचालय प्राप्त करने हेतु गाइड लाइन बताई गयी साथ ही उप खण्ड अधिकारी विधुत ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के वारे मे जानकारी दी गयी विधुत बिलों मे एक मुस्त समाधान योजना, मे छूट के बिषय मे अबगत कराया गया,

खण्ड विकास अधिकारी ने आवारा गौऊ वांसज के पकड़वाने व गाऊशालों मे गायों के रेख देख व शर्दी के वचाव के बिषय मे निर्देश दिए इसी कड़ी मे उपस्थिति समस्त छेत्रपंचायत सदस्य, सचिव शैलेन्द्र पटेल, अरिबिंद, विकास, संजयपाल, राजेंद्र वर्मा, सचिन, सत्यमवर्मा उपस्थित रहे ग्राम प्रधानों ने बड़ी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

जिसमें, राकेश यादवप्रधान मलगवां, जानआलम प्रधान बेलामहू सरैया, संजीव यादव प्रधान सिरसा, जयकारन प्रधान सिमरिया, सुरजीत यादव प्रधान,नुनारी, अशोक वेरिया प्रधान पैठाना आदि मौजूद रहे, साथ ही ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा ने बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागिरकों को भोजन करा कर बैठक का समाधान किया गया

कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई

Published On:
---Advertisement---
187 Views

कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०७ जनवरी २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तहसील संवाददाता, तिर्वा/शाहजहांपुर


जनपद कन्नौज के विकास खण्ड उमर्दा मे ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी उमर्दा ने किया, जिसमें राहुल राजपूत ने पी यम सूर्यघर, मुफ्त विजली योजना के बिषय मे जानकारी दी गयी, ऐ डी ओ समाज कल्याण आशीष यादव ने ब्रधाअवस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बिषय मे जानकारी दी गयी,

ऐ डी ओ पंचायत ने सामूहिक शौचालय, व ग्रामीण पत्रों को शौचालय प्राप्त करने हेतु गाइड लाइन बताई गयी साथ ही उप खण्ड अधिकारी विधुत ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के वारे मे जानकारी दी गयी विधुत बिलों मे एक मुस्त समाधान योजना, मे छूट के बिषय मे अबगत कराया गया,

खण्ड विकास अधिकारी ने आवारा गौऊ वांसज के पकड़वाने व गाऊशालों मे गायों के रेख देख व शर्दी के वचाव के बिषय मे निर्देश दिए इसी कड़ी मे उपस्थिति समस्त छेत्रपंचायत सदस्य, सचिव शैलेन्द्र पटेल, अरिबिंद, विकास, संजयपाल, राजेंद्र वर्मा, सचिन, सत्यमवर्मा उपस्थित रहे ग्राम प्रधानों ने बड़ी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

जिसमें, राकेश यादवप्रधान मलगवां, जानआलम प्रधान बेलामहू सरैया, संजीव यादव प्रधान सिरसा, जयकारन प्रधान सिमरिया, सुरजीत यादव प्रधान,नुनारी, अशोक वेरिया प्रधान पैठाना आदि मौजूद रहे, साथ ही ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा ने बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागिरकों को भोजन करा कर बैठक का समाधान किया गया

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment