शासन के निर्देशानुसार जनपद शाहजहांपुर में 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा कौमी एकता सप्ताह
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
शासन के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 19 नवम्बर, 2024 से 25 नवम्बर, 2024 तक कौमी एकता सप्ताह मनाय जाएगा। 19 नवम्बर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस धर्म निरपेक्षता, सांप्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा संबंधी विषयों को महत्व देने क लिए बैठकें, विचार-गोष्ठियां और सेमीनार आयोजित किए जायेंगे।
20 नवम्बर अल्पसंख्यक कल्याण दिवस प्रधान मंत्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाएगा। दंगा सम्भावित शहरों में भाई-चारा बढ़ाने के लिए विशेष जूलूस निकाले जाएंगे। 21 नवम्बर भाषाई सद्भावना दिवस विशेष/साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा
ताकि प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सकें। 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस विभिन्न सरकारी कार्यकमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार करने के लिए बैठकें और रैलियां आयोजित की जाएंगी और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिया जाएगा।
23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस विविधता में एकता की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
24 नवम्बर महिला दिवस भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जाएगा। 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिए बैठकों और समारोहों का आयोजन कियें जाएंगे।