आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक, नगर के विकास कार्यों, स्वच्छता, पेयजल व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा नारकोटिक्स विभाग एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिए कड़े निर्देश तिलहर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर बाॅलीवुड ऐक्टर र्और भारतीय मानवाधिकार महासंघ के वाइस चेयरमैन अरमान ताहिल की नई वेब सीरीज कुकू टीवी पर तहलका मचाने आ रही है ” गाॅड्स प्लान फाॅर अस “ अटसू व बाबरपुर में विशाल रामलीला का आयोजन सदर विधायका ने फीता काटकर किया उद्घाटन, धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
---Advertisement---

औरैया पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 मोटरसाइकिल सहित तीन चोर गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

89 Views

औरैया पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 मोटरसाइकिल सहित तीन चोर गिरफ्तार



टेन न्यूज।। 05 अगस्त 2025 ।  ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल *औरैया*


जनपद के थाना बिधूना पुलिस द्वारा तीन वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर व चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिल(कीमती करीब 06 लाख रूपये/-) बरामद की गई है,

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना प्रथुयशश्य पुनीत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 03.08.2025 को थाना बिधूना पुलिस टीम

द्वारा 03 शातिर चोर- योगेन्द्र प्रताप सिंह, विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू व संदीप को 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया तथा कुल 06 चोरी की मोटर साइकिल को बरामद कर 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया,

घटना दिनांक 03.08.2025 को थाना बिधूना पुलिस द्वारा बेला नदी त्रिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तगण-1.योगेन्द्र प्रताप सिंह 2.विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू व 3.संदीप को 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर तथा कुल 05 मोटरसाइकिल सहित ग्राम डहरियापुर- पुर्वा पसी मार्ग( बेला-बिधूना रोड) से गिरफ्तार किया गया

तथा पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा होण्डा लीवो मोटरसाइकिल (UP78HY 2816) थाना क्षेत्र फफूंद से, हीरो स्पलेंडर रंग मेटलिक-ग्रे (UP79L 1926) थाना क्षेत्र बेला से, हीरो स्प्लेंडर प्रो स्लेटी ( UP 77 Q 4918) कंचौसी के पास थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात से, हीरो एचएफ डीलक्स (UP77 S 0097) दंगा बाबा मेला रसूलाबाद जिला कानपुर देहात से चोरी की थी,

हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP75 AC 9665) भर्थना इटावा से चोरी की थी तथा आज हमारे दो साथी अन्य मोटरसाइकिलो को लेकर बेचने निकल गये है तथा हम लोग बाकी बची इन गाडियों को बेचने के लिए यहां से लेने आये थे लोडर का इन्तजार कर रहे थे ।

साथ ही हमने एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल(UP79 AD 3031) सीएचसी बिधूना से चोरी की थी जिसे दिनांक 01.08.2025 को जब हम लोग बेला नदी तिराहा से लेकर जा रहे थे तो पुलिस को आता देख उक्त पल्सर मोटरसाइकिल वहीं समसान घाट के पास छोडकर भाग गये थे।

पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 333/2025 धारा 317(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त समस्त,तथा योगेन्द्र प्रताप सिंह, विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 334/25 व 335/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

औरैया पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 मोटरसाइकिल सहित तीन चोर गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
89 Views

औरैया पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 मोटरसाइकिल सहित तीन चोर गिरफ्तार



टेन न्यूज।। 05 अगस्त 2025 ।  ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल *औरैया*


जनपद के थाना बिधूना पुलिस द्वारा तीन वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर व चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिल(कीमती करीब 06 लाख रूपये/-) बरामद की गई है,

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र हरीश चन्दर के निर्देशन व औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना प्रथुयशश्य पुनीत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 03.08.2025 को थाना बिधूना पुलिस टीम

द्वारा 03 शातिर चोर- योगेन्द्र प्रताप सिंह, विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू व संदीप को 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया तथा कुल 06 चोरी की मोटर साइकिल को बरामद कर 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया,

घटना दिनांक 03.08.2025 को थाना बिधूना पुलिस द्वारा बेला नदी त्रिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तगण-1.योगेन्द्र प्रताप सिंह 2.विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू व 3.संदीप को 2 तमंचे व 2 कारतूस .315 बोर तथा कुल 05 मोटरसाइकिल सहित ग्राम डहरियापुर- पुर्वा पसी मार्ग( बेला-बिधूना रोड) से गिरफ्तार किया गया

तथा पुछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा होण्डा लीवो मोटरसाइकिल (UP78HY 2816) थाना क्षेत्र फफूंद से, हीरो स्पलेंडर रंग मेटलिक-ग्रे (UP79L 1926) थाना क्षेत्र बेला से, हीरो स्प्लेंडर प्रो स्लेटी ( UP 77 Q 4918) कंचौसी के पास थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात से, हीरो एचएफ डीलक्स (UP77 S 0097) दंगा बाबा मेला रसूलाबाद जिला कानपुर देहात से चोरी की थी,

हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP75 AC 9665) भर्थना इटावा से चोरी की थी तथा आज हमारे दो साथी अन्य मोटरसाइकिलो को लेकर बेचने निकल गये है तथा हम लोग बाकी बची इन गाडियों को बेचने के लिए यहां से लेने आये थे लोडर का इन्तजार कर रहे थे ।

साथ ही हमने एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल(UP79 AD 3031) सीएचसी बिधूना से चोरी की थी जिसे दिनांक 01.08.2025 को जब हम लोग बेला नदी तिराहा से लेकर जा रहे थे तो पुलिस को आता देख उक्त पल्सर मोटरसाइकिल वहीं समसान घाट के पास छोडकर भाग गये थे।

पुछताछ व बरामदगी के आधार पर थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 333/2025 धारा 317(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त समस्त,तथा योगेन्द्र प्रताप सिंह, विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 334/25 व 335/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment