रफ्तार का कहर पिकअप की टक्कर से ऑटो पलटा,तीन घायल
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल क्षेत्र के साफर पुलिस चौकी अंतर्गत बरीपुरा गाँव के पास पिकअप ने ऑटो में टक्कर मारदी टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। साँफर गाँव से सवारियों को लेकर, ऑटो, बाबरपुर आ रहा था। जैसे ही वह साँफर – बरीपुरा मार्ग पर चौराहे के पास पहुंचा, तभी सांफर की ओर दूध लेकर जा रही तेज गति से पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो सड़क किनारे पलट गया।
उसमें बैठे प्रकाशकली (40 वर्ष) पत्नी सर्वेश निवासी ग्राम भदनैया, उसकी 19 वर्षीय पुत्री राधा, किरण (45वर्ष)पत्नी उमेश ऑटो में दबकर घायल हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से ऑटो खड़ा कर लोगो को बाहर निकाला। और सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल भेजा। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने प्रकाशकली और उसकी पुत्री राधा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सांफर चौकी पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खडी की है। पिकअप चालक मौके से भाग गया।
डेयरी से संबद्ध, गाँव गाँव दूध लेकर निकलने वाली पिकअप लोडर की अनियंत्रित गति और लापरवाही पर लोगों ने अंकुश लगाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ये लोडर, अक्सर इतनी तेज गति और लापरवाही से निकलते हैं कि अक्सर, बाइक , साइकिल और पैदल निकलने वाले लोग या तो सड़क किनारे खड्ड में उतरने को मजबूर हो जाते हैं। या फिर इनकी चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
कुछ कहने पर लड़ने,झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। बीते 08 अगस्त को क्षेत्र के साँफर चौकी के पास भी दूध ले जा रही पिकअप लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार अजीतमल क्षेत्र के ग्राम बिल्ल – अकबरपुर डाँडा ऊँचा निवासी 30 वर्षीय कपिल कुमार की मौत हो गई थी। वह अपने पुत्र यश प्रताप सिंह को क्षेत्र के साँफर गाँव स्थित ननिहाल में जन्म दिन मनाने के लिए नाना श्री कृष्ण के पास छोड़कर बाइक से वापिस लौट रहा था। मृतक लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था।