बरेली : स्वर्गीय विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : रामवीर, लोकेशन : बरेली।
जनपद बरेली की विधानसभा फरीदपुर के स्वर्गीय विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत विधायक को नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
शोक सभा में महामहिम राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने उपस्थित होकर स्वर्गीय प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के साथ राजनीति में एक अलग पहचान बनाई।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया और उनके सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।
शोक सभा में वातावरण गमगीन रहा और सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट






