विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

बरेली का  मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज का एकमात्र संस्थानः डॉक्टर अनीस बेग

By Ten News One Desk

Published on:

217 Views

बरेली का  मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज का एकमात्र संस्थानः डॉक्टर अनीस बेग



अब नहीं लगाने होगें दिल्ली, या लखनऊ के चक्कर


टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी@ डेस्क, बरेली


बरेली। शहर में कहने को तो दर्जनों अस्पताल हैं लेकिन सहमत गंज चौराहे से पहले ईसाइयों की पुलिया के पास सैटेलाइट ओवर ब्रिज से चंद कदम की दूरी पर बरेली का नंबर वन हॉस्पिटल है।

मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के नाम से न्यू निर्माण हुआ हॉस्पिटल खुल गया है। इस नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के मालिक जो अपने काम से जाने जाते है शहर के बरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीस वेग और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फहमी बैंग है।

इन दोनों विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा अस्पताल के अंदर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मोहम्मद अरशद रजा, न्यूरोसर्जन डॉक्टर यशवीर सिंह, हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर फहद बिन हामिद और जनरल फिजिशियन के तौर पर डॉक्टर जावेद के अलावा मुबई के कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट एवं नाइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर मुजीब उर रहमान अस्पताल के अंदर नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बेटिलेटर और मशीनों की विशेष सुविधाएं हैं।

इसके अलावा एंजियोग्राफी पेसमेकर एंजियोप्लास्टी, टीएमटी की सुविधा भी उपल रहेगी साथ ही साथ नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में विदेशी आधुनिक मशीनों से रेडिएट वार्नर फोटोथेरेपी मशीन खून बदलने की सुविधा, परिवार नियोजन सलाह, नसबंदी, कापर्टी, डिलीवरी और निसंतान दंपत्ति की सभी जांच इस अस्पताल में हो सकेंगी।

बच्चेदानी से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज, हृदय टीबी सांस एवं गुर्दा रोग के अलावा दिमागी बुखार मिगी के दौरे पीलिया पेट से संबधित सभी बीमारियों.के ऑपरेशन छोटे चीरे से दूरबीन विधि द्वारा पित्त की थैली ।

अपेडिक्स एवं रसोली का जांच आंतों की टीबी की दूरबीन जांघ, गुर्दे गाने की नली की पथरी का ऑपरेशन सदूद हर्निया बवामीर का ऑपरेशन और बवासीर अर्थात खूनी पेचिश का (लाज, छाती की गांत छाती के कैसर का ऑपरेशन खतरनाक एवं कानी के सुराख, हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन और इलाज इस अस्पताल में बेहतरीन और अत्याधुनिक मशीनों की मदद से किया जाता।

अल्ट्रासाउंड की सुविधा के अलावा पैथोलॉजी की जांचों को लिए भी अच्छी मशीन अच्छे ऑपरेशन थिएटर, मॉडयूल्मर लेबर रूम और हर समय जनरेटर की सुविधा अस्पताल में मास तौर से उपल कराई गई है ताकि प्राइवेट वार्ड में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो

बरेली का  मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज का एकमात्र संस्थानः डॉक्टर अनीस बेग

Published On:
---Advertisement---
217 Views

बरेली का  मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज का एकमात्र संस्थानः डॉक्टर अनीस बेग



अब नहीं लगाने होगें दिल्ली, या लखनऊ के चक्कर


टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी@ डेस्क, बरेली


बरेली। शहर में कहने को तो दर्जनों अस्पताल हैं लेकिन सहमत गंज चौराहे से पहले ईसाइयों की पुलिया के पास सैटेलाइट ओवर ब्रिज से चंद कदम की दूरी पर बरेली का नंबर वन हॉस्पिटल है।

मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के नाम से न्यू निर्माण हुआ हॉस्पिटल खुल गया है। इस नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के मालिक जो अपने काम से जाने जाते है शहर के बरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीस वेग और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फहमी बैंग है।

इन दोनों विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा अस्पताल के अंदर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ मोहम्मद अरशद रजा, न्यूरोसर्जन डॉक्टर यशवीर सिंह, हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर फहद बिन हामिद और जनरल फिजिशियन के तौर पर डॉक्टर जावेद के अलावा मुबई के कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट एवं नाइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर मुजीब उर रहमान अस्पताल के अंदर नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बेटिलेटर और मशीनों की विशेष सुविधाएं हैं।

इसके अलावा एंजियोग्राफी पेसमेकर एंजियोप्लास्टी, टीएमटी की सुविधा भी उपल रहेगी साथ ही साथ नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में विदेशी आधुनिक मशीनों से रेडिएट वार्नर फोटोथेरेपी मशीन खून बदलने की सुविधा, परिवार नियोजन सलाह, नसबंदी, कापर्टी, डिलीवरी और निसंतान दंपत्ति की सभी जांच इस अस्पताल में हो सकेंगी।

बच्चेदानी से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज, हृदय टीबी सांस एवं गुर्दा रोग के अलावा दिमागी बुखार मिगी के दौरे पीलिया पेट से संबधित सभी बीमारियों.के ऑपरेशन छोटे चीरे से दूरबीन विधि द्वारा पित्त की थैली ।

अपेडिक्स एवं रसोली का जांच आंतों की टीबी की दूरबीन जांघ, गुर्दे गाने की नली की पथरी का ऑपरेशन सदूद हर्निया बवामीर का ऑपरेशन और बवासीर अर्थात खूनी पेचिश का (लाज, छाती की गांत छाती के कैसर का ऑपरेशन खतरनाक एवं कानी के सुराख, हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन और इलाज इस अस्पताल में बेहतरीन और अत्याधुनिक मशीनों की मदद से किया जाता।

अल्ट्रासाउंड की सुविधा के अलावा पैथोलॉजी की जांचों को लिए भी अच्छी मशीन अच्छे ऑपरेशन थिएटर, मॉडयूल्मर लेबर रूम और हर समय जनरेटर की सुविधा अस्पताल में मास तौर से उपल कराई गई है ताकि प्राइवेट वार्ड में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!