किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज़ !! ११ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ, रामजी पोरवाल, औरैया।
भारतीय किसान संघ ने खाद-बीज की आपूर्ति, आवारा पशुओं की समस्या और बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
मंगलवार को जिला मंत्री मंजुल पांडेय के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा किसान खंड विकास कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अतुल यादव को सौंपते हुए मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा बताया कि रबी की फसल बोआई के लिए किसानों को अभी तक गुणवत्तापूर्ण बीज और पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही किसानों ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। जो किसानों को रात-रातभर जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ती है। थोड़ी सी लापरवाही होते ही पशु खेतों को चौपट कर देते हैं।”- मंजुल पांडेय, जिलामंत्री,भारतीय किसान संघ ने किसानों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति और फसल बीमा का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने की भी मांग की है,
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक मंत्री अभिषेक सिंह, शिवराज सिंह, प्रमोद दुबे, अतुल राजावत, नीरज कुमार सिंह, बृजपाल सिंह, चौधरी मंगल सिंह समेत कई पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।l