भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने निकाली भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा
टेन न्यूज़ ii 27 जनवरी 2026 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में दर्जनों ट्रैक्टरों एवं वाहनों सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
तिलहर के चीनीमिल मैदान में सभी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व किसान, दर्जनों ट्रैक्टरो व वाहनों के साथ इकठ्ठा हुए।
युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह लोधी के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत चीनी मिल मैदान तिलहर से हुई।जहाँ बड़ी संख्या में किसान एवं युवा एकत्रित हुए।
और राष्ट्रीय गीतों व भारत माता के जयकारों के साथ ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा चीनीमिल मैदान से प्रारंभ हो कर ,बायपास तिराहे से होती हुई मैन बाजार होती हुई शहीद कुटी पर पहुंच कर सभी ने भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया और फिर पोटरगंज से होते हुए, स्टेशन मार्ग से गुजरते हुए पुनः चीनी मिल मैदान पहुँची, जहाँ यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ किसानों ने गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया।
यात्रा के दौरान गेंदनलाल वर्मा,रमेश शर्मा, डॉ अनुज वर्मा,आनंद लोधी,महेश वर्मा,आदि सैकड़ों की संख्या में किसान एवं युवा मौजूद रहे।a






