• Fri. May 9th, 2025

प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में थाना कटरा की पुलिस टीम को बडी सफलता, 5 वारण्टियों को  किया अरेस्ट

Bytennewsone.com

Aug 26, 2024
91 Views

प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में थाना कटरा की पुलिस टीम को बडी सफलता, 5 वारण्टियों को  किया अरेस्ट



टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी के नेतृत्व में थाना कटरा की पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम व वारण्टियो की तलाश में भ्रमणशील थी। अभियान के तहत 5 वारण्टियों को अनुज पुत्र स्वराज निवासी कुम्हारों वाली गली कस्वा व थाना कटरा, शाने आलम पुत्र शरीफ अहमद नि० मो० बंगशान कस्वा व थाना कटरा,

वलवीर सिंह पुत्र श्रवण सिंह नि० समधाना संतोष सिंह पुत्र श्रवण सिंह नि० समधाना थाना कटरा, हरपाल पुत्र मैकू जाटव निवासी ग्राम फीलनगर थाना कटरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए वारण्टियों पर विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *