मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत हाईवे रोड पर टायर फटकर बस से जा टकराई बोलेरो, 6 से अधिक लोग घायल 5 साल बच्चे की मौत
टेन न्यूज़ !! १६ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा हुलासनगरा केमिकल फैक्ट्री के समीप बरेली जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही बोलेरो कार का अगला टायर फटने से जबरदस्त टक्कर हो गई। बुलोरो कार में सवार आधा दर्जन सहित चालक गंभीर रूप से घायल बुधवार की प्रात: 11 बजे पीलीभीत के गजरौला थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुर निवासी नरेश कुमार पुत्र गनेश प्रताप बोलेरो कार को चला रहे थे।
गजरौला थाना अंतर्गत ग्राम लखा खास निवासी आकुश सिंह उनकी पत्नी सपना, अक्षय पुत्र आकुश सिंह, आशुभ सिंह उनकी भावना, विराज पुत्र आशुभ सिंह, शिवानी पुत्री चंद्र प्रकाश सवार थे। बोलेरो कार का अगला टायर फट गया और बोलेरो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पहुंच गई। रोडवेज बस से आमने-सामने से टक्कर हो गई।
बोलेरो कार में सवार सभी यात्री घायल हो गए। और बोलेरो कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जिसमें विराज पुत्र आशुभ सिंह की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने रोडवेज बस में सवार घायल हुए यात्रियों को भी दूसरी बस से बरेली के लिए भिजवाया। पुलिस ने बस सहित बोलेरो कार को कस्टडी में लेकर मृतक विराज सिंह के स्वजनों ने बताया कि आकुश सिंह अपने पुत्र अक्षय का मुंडन कराने कीलापुर जा रहे थे कि कटरा थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे विराज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं। जबकि बाकी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि बोलेरो में सवार पाँच वर्षीय बालक की मृत्यु हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी