• Fri. May 9th, 2025

रायबरेली में जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला के ऊपर किया जानलेवा हमला

Bytennewsone.com

Jul 17, 2024
88 Views

रायबरेली में जमीनी विवाद में दबंगों ने महिला के ऊपर किया जानलेवा हमला



टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२४ !!  वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में नहीं रुक रहे हैं जमीनी विवाद के मामले।एक ऐसा ही मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र दरियापुर का प्रकाश में आया है। जहा पीड़िता विभा यादव अपनी पैतृक जमीन पर बोरिंग को लेकर कोई कार्य कर रही थी

तभी दबंग नितेश सिंह अपने साथियों के साथ रात्रि के समय एक्सयूवी कार से आकर महिला के ऊपर एका एक हमला कर महिला को मार्रसन अवस्था में छोड़कर भाग जाते हैं किसी तरह महिला को जिला अस्पताल परिजनों के द्वारा ले जाया जाता है।

उसके बाद डॉक्टर के द्वारा उसका उपचार कर घर के लिए रेफर कर दिया जाता। तत्पश्चात सुबह महिला शिकायती पत्र को लेकर पहुंचती है थाना भदोखर। थाना भदोखर पहुंचते ही देखते-देखते महिला अचानक थाने में बेहोश हो गई

जहां मौके पर खड़े पुलिसकर्मी आनन फानन में महिला को बेला भेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां घायल महिला का कराया गया मेडिकल फिलहाल दूरभाष के माध्यम से थाना भदोखर से जानकारी लेने पर पता चला विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधि कार्रवाई जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *