चौहान गुट ने 115वीं लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार
टेन न्यूज़ !! ०९ अप्रैल २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली जनपद में लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने में एकमात्र ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने आज फिर 115वीं लाश का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम मुंशीगंज में करवाया।
बीते 72 घंटे पहले थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जहानाबाद चौकी के अंतर्गत कहारों के अड्डे पर एक अज्ञात लावारिश शव मिला जिसको लेकर पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया गया।
उसके बाद पोस्टमार्टम करवाने के बाद लावारिश शव को एबुलेंस यूपी 41 जी 3815 के ड्राइवर गुड्डू द्वारा बैकुंठ धाम मुंशीगंज लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कांस्टेबल मोहित, जहानाबाद चौकी रायबरेली की मौजूदगी में करवाया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश सचिव फन्ने खां, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, गुड्डू, बाबा जी आदि लोग मौजूद रहे।