चौहान गुट टीम ने लखनऊ में कृषि भारत मेला में हुई शामिल, 4 बसों से मेले में बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी पहुंचे
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
कृषि क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी सरकार व भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से 15 से 18 नवंबर के बीच लखनऊ के वृंदावन योजना मैदान में कृषि भारत मेला का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ ने किया। कृषि भारत में प्रदेश के जिलों से लाखों किसान जुटे तो वहीं पार्टनर के रूप में नीदरलैंड भी शामिल हुआ। जनपद रायबरेली से ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने 4 बसों से इस कृषि भारत कार्यक्रम में अपने पदाधिकारियों, व्यापारियों, किसान भाइयों के साथ शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में हो रहे नए नए नवाचारों को प्रोत्साहित किया जाएगा और किसानों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए अलग अलग स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें विदेशी स्टाल भी लगे हुए हैं। इनमें कृषि पर्यटन, सस्टेनेबिलिटी जोन, फॉर्मर वेलनेस जोन और यंग फॉर्मर्स जोन शामिल हैं।
इस मौके पर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी एस के सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, वसीम खान, चित्रेश कुमार, भोला शुक्ला भगवान दीन सहित व्यापारी और किसान भाई शामिल रहे।