प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार में चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया
टेन न्यूज़ !! १४ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में विकासखंड सालों के प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार में चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती बिटाना की अध्यक्षता में चित्रकला खेलकूद नींबू दौड़ आदि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता नींबू दौड़ लंबी कूद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए हुए बालक एवं बालिकाओं को विद्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद वसीम द्वारा पुरस्कृत किया गया
विद्यालय के प्रधान अध्यापक द्वारा बताया गया की शासन की मंशा के अनुरूप एवं विभागीय दिशा निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय गौवा बाजार में संचालित को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्र इटारा के बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती बिटाना एवं आंगनबाड़ी में नामांकित छात्रों के अभिभावकों की की सहभागिता रही कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहायक शिक्षक सैयद साजिद अली ज़ैदी,बीना, को-लोकेटेड की नोडल शिक्षिका बबली गुप्ता, अजय प्रताप सिंह,पंकज कुमारी ने अहम भूमिका निभाई एवं अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया,
इस अवसर पर उपस्थित हुए अभिभावकों का आंगनबाड़ी कार्यकत्री कृष्णा देवी एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद वसीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।