• Wed. Feb 5th, 2025

जनपद मेरठ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का स्पष्ट संदेश

Bytennewsone.com

Jan 19, 2025
21 Views

जनपद मेरठ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का स्पष्ट संदेश



टेन न्यूज़ !! १९ जनवरी २०२५ !! अश्वनी कुमार, जिला ब्यूरो, मेरठ


जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मेरठ के पदाधिकारियों ने एक बार फिर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों से पुनः अनुरोध किया है अपना संघ मान्यता प्राप्त संघ है किसी अन्य संघ की चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकता है

और न ही कोई सदस्य अन्य संघ में शामिल होगा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का अपना एक अस्तित्व व वजूद है जिसने अपने बैनर तले सैकड़ों आंदोलन,हड़ताल, प्रदर्शन,प्रदर्शन,रथ यात्रा,रेलवे स्टेशन, पर धरना,भूख हड़ताल, मेरठ के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन लखनऊ के चारबाग, दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया

जो समय समय पर आप सब संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले है प्रांतीय अध्यक्ष जी सदैव ने आपके हक के लिए आपकी आवाज बुलन्द रखी आपके हक में चट्टान की तरह अड़े रहे कभी भी शिक्षको के हितों से समझौता नहीं किया

प्रदेश से लेकर जनपद स्तर ओर ब्लॉक स्तर तक के प्रतिनिधि आपके अधिकारों के लिए सरकार से समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयत्नशील रहते है इसलिए जो सदस्य जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्य हैं वे पूर्णरूप से संघ में आस्था रखे किसी अन्य संघ के बहकावे मे न आए और न ही किसी भी अन्य संघ में जाकर निर्वाचन में प्रतिभाग न करें ये संघ का स्पष्ट संदेश है मौका परस्त शिक्षको से सावधान संघ की गरिमा से किसी भी प्रकार का समझौता न करें आप संघ के सच्चे तथा वफादार सिपाही हो क्षणिक बहकावे में ना आनाअपने संघ में सदैव आस्था रखे ।

स्वर्ग से सुन्दर
सपनों से प्यारा
ऐसा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हमारा
किसी के हित से समझौता नहीं किया जाएगा
ये प्यारा सा वादा है हमारा
जय शिक्षक, जय संघ
(जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, जनपद – मेरठ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *