3 Views
नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर मानसिक रूप से विक्षिपत अज्ञात बृद्ध की ट्रक से दबकर दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
बीती रात नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर मानसिक रूप से विक्षिपत अज्ञात बृद्ध की ट्रक से दबकर दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजबा दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पोशील निवासी चौकीदार अशोक कुमार की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे के चौराहा ओवरब्रिज पर ट्रक से दबकर मरे 55 वर्षीय अज्ञात बृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजबा दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल् ने बताया कि! नेशनल हाईवे के चौराहा ओवरब्रिज पर बीती रात ट्रक से दबकर मरे अज्ञात बृद्ध 55 के शव की शिनाख्त कराई जा रही है।मृतक बृद्ध मानसिक रूप से विक्षिपत था।