विद्युत बिल को लेकर उपभोक्ता परेशान, बिल अदा करने के बाद भी विभाग ने उपभोक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
तालग्राम कन्नौज : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तालग्राम क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान और नहीं हो पा रहा कोई संशोधन नगर तालग्राम में कई उपभोक्ताओं के बिल जमा करने के बाद 31 /01/ 2024 को बिल जमा करने के बाद जीरो हो गए थे इसके बाद उपभोक्ताओं पर मुकदमा विद्युत विभाग ने दर्ज कराए जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नगर के मोहल्ला पंडनटोला वार्ड नंबर 8 तालग्राम के अक्षय कुमार पत्रकार ने अपना विद्युत बिल 31 जनवरी 2024 को अदा किया था 82191 राशि जमा की थी इसके बाद बिल 00 हो गया था |
इसके बाद भी उपभोक्ता पर एसडीओ अनुभव श्रीवास्तव बजे इ जितेंद्र कुमार कोर्ट में उपभोक्ता अक्षय कुमार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है| इसके बाद उपभोक्ता का महा दिसंबर 2024 का शेष विद्युत बिल 4979 बकाया था| 9 जनवरी को बिल निकालने वाले कर्मचारियों ने 76595 बिल निकाला जिसको लेकर उपभोक्ता ने एसडीओ से संपर्क किया जे इ से संपर्क किया और वहां के बाबू से संपर्क किया लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया गया
इस समस्या को लेकर उपभोक्ता परेशान है| इससे पहले लगभग 8 वर्ष तक विद्युत कनेक्शन करने के बाद एक बिल आया जिसको उपभोक्ता ने समय पर जमा कर दिया था इसके बाद लगभग 8 वर्ष कोई बिल नहीं आया उपभोक्ता ने कन्नौज छिबरामऊ विद्युत विभाग के चक्कर काटता रहा लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं निकला और एक साथ बिल आने के कारण उपभोक्ता को बिल जमा करने में भी परेशानी हुई इसके बाद उपभोक्ता पर मुकदमा भी लगाया गया
मुकदमा लगने के बाद 4979 बिल होने के बाद 9 जनवरी को 76595 निकाल दिया गया| जिसका कोई भी संशोधन नहीं किया गया जबकि उपभोक्ता ने रजिस्ट्रेशन करवा कर बिल जमा किया था उपभोक्ता के पास सारे जमा कि रशीदा भी है |
अब मजबूर होकर उपभोक्ता विभाग के कर्मचारियों पर बहुत ही जल्द कोर्ट के द्वारा कार्रवाई करने के लिए मजबूर है ऐसे कई मामले उपभोक्ताओं के ता लाक ग्राम बिजली घर में है उपभोक्ताओं का कोई संशोधन नहीं किया जा रहा है