एनटीपीसी द्वारा मेडिकल कॉलेज को दी गई सीपीएपी मशीन
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि एनटीपीसी लिमिटेड की कार्यपालक सीएसआर सुचित्रा रानी द्वारा 02 सीपीएपी मशीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीपीएपी एक सतृत सकारात्मक वायुमान दाब मशीन है. इस मशीन का उपयोग करके वायु मार्ग को खुला रखने के लिये एक निरंतर दबाव वाली हवा की धारा प्रदान की जाती है इससे यह सुनिश्चित होता है कि शरीर का वायु मार्ग खुला रहे और सांस लेने में आसानी हो।
यह मशीन समय से पूर्व पैदा हुए बच्चों तथा कम बजन वाले बच्चों के लिये अत्यन्त लाभकारी है। उन्होंने कहा कि यह मशीन एसएनसीयू (सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट) स्वशासी मेडिकल कालेज चिचौली औरैया में स्थापित की जायेगी। इस मशीन के उपयोग से शिशु मृत्यु दर में अत्याधिक कमी लायी जा सकती है।