अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे हादसे के आठवें दिन दर्ज हुई FIR, टैंकर चालक की तलाश कटरा पुलिस जुटी 
---Advertisement---

मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर

By Ten News One Desk

Published on:

14 Views

मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर



टेन न्यूज़ !! ०३ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अजीतमल एसडीएम नि​खिल राजपूत, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सेंगनपुर में शांति समिति की बैठक की। बैठक में एसडीएम नि​खिल राजपूत ने ताजियादारों से ताजियों की ऊंचाईं की जानकारी ली।

इसपर उन्होंने एक ताजिये की ऊंचाई 48 फीट व दूसरे की 49 फीट बताई। एसडीएम ने कहा कि आपके यहां के ताजियाें की ऊंचाई जिले में सबसे ज्यादा है। इसके थोड़ा कम कीजिए। इसपर ताजियादारों ने फ्रेम पूरा तैयार हो जाने की बात कहकर असमर्थता जताई। इसपर एसडीएम ने उन्हें ताजिया निकालने के दौरान विशेष एतियात बरतने की सलाह दी। वहीं सीओ महेंद्र प्रताप ने कहा कि ताजिया को अपने तय रूट पर ही निकालें।

पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। साथ ही आप भी ताजिया के आसपास वॉलेंटियर की तैनाती करें। जुसूल शांतिपूर्वक निकालें। यदि कोई अराजकतत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भूरे खान, इदरीश खान, उस्मान, प्रधान बंटी, मुख्तार आदि मौजूद रहे।

मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर

Published On:
---Advertisement---
14 Views

मोहर्रम पर ताजिया के पास तैनात करें वॉलेंटियर



टेन न्यूज़ !! ०३ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


मोहर्रम को लेकर मंगलवार को अजीतमल एसडीएम नि​खिल राजपूत, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सेंगनपुर में शांति समिति की बैठक की। बैठक में एसडीएम नि​खिल राजपूत ने ताजियादारों से ताजियों की ऊंचाईं की जानकारी ली।

इसपर उन्होंने एक ताजिये की ऊंचाई 48 फीट व दूसरे की 49 फीट बताई। एसडीएम ने कहा कि आपके यहां के ताजियाें की ऊंचाई जिले में सबसे ज्यादा है। इसके थोड़ा कम कीजिए। इसपर ताजियादारों ने फ्रेम पूरा तैयार हो जाने की बात कहकर असमर्थता जताई। इसपर एसडीएम ने उन्हें ताजिया निकालने के दौरान विशेष एतियात बरतने की सलाह दी। वहीं सीओ महेंद्र प्रताप ने कहा कि ताजिया को अपने तय रूट पर ही निकालें।

पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। साथ ही आप भी ताजिया के आसपास वॉलेंटियर की तैनाती करें। जुसूल शांतिपूर्वक निकालें। यदि कोई अराजकतत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भूरे खान, इदरीश खान, उस्मान, प्रधान बंटी, मुख्तार आदि मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!