विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

समोसा नाश्ते की दुकान को डिप्टी रेंजर ने की तहस-नहस, महीना बसूली की मांग का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग

By Ten News One Desk

Published on:

111 Views

समोसा नाश्ते की दुकान को डिप्टी रेंजर ने की तहस-नहस, महीना बसूली की मांग का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग



टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, फरीदपुर/बरेली


जनपद बरेली की थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव टिसुआ के रहने वाले नरेश ने बताया कि वह हाईवे के किनारे पशुपति विनियर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास समोसा नाश्ते की दुकान चलाता है अत्यधिक गरीब होने के कारण पति-पत्नी दोनों मिलकर जैसे तैसे परिवार का गुजारा कर रहे हैं।

पर यह बात वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज यादव को बिलकुल हजम नहीं हुई और कई बार उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज किया और दुकान हटाने को लेकर आज 17 जून 2024 को समय करीब 3:00 बजे समोसा बनाने की तैयारी कर रहे नरेश को लात घूसों से पीटा इतना ही नहीं उसकी दुकान का सामान तहस-नहस कर दिया।

कढ़ाई को लौट दिया, जिसमें कढ़ाई में रखा गुनगुना तेल उसके बेटे हिमांशु की आंख में छींटे गए जिसकी दवाई कराई।

इतना ही नहीं डिप्टी रेंजर ने धमकाते हुए कहा कि अगर महीना नहीं दिया तो यहां रोजगार नहीं कर पाओगे।

नरेश का कहना है कि आसपास कई और भी खाने-पीने की दुकानें हैं रेंजर को किसी से कोई दिक्कत नहीं है बस मेरे ही पीछे पड़ा है पता नहीं वह क्या चाहते हैं।

फिलहाल पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

समोसा नाश्ते की दुकान को डिप्टी रेंजर ने की तहस-नहस, महीना बसूली की मांग का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग

Published On:
---Advertisement---
111 Views

समोसा नाश्ते की दुकान को डिप्टी रेंजर ने की तहस-नहस, महीना बसूली की मांग का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग



टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, फरीदपुर/बरेली


जनपद बरेली की थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव टिसुआ के रहने वाले नरेश ने बताया कि वह हाईवे के किनारे पशुपति विनियर प्लाईवुड फैक्ट्री के पास समोसा नाश्ते की दुकान चलाता है अत्यधिक गरीब होने के कारण पति-पत्नी दोनों मिलकर जैसे तैसे परिवार का गुजारा कर रहे हैं।

पर यह बात वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज यादव को बिलकुल हजम नहीं हुई और कई बार उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज किया और दुकान हटाने को लेकर आज 17 जून 2024 को समय करीब 3:00 बजे समोसा बनाने की तैयारी कर रहे नरेश को लात घूसों से पीटा इतना ही नहीं उसकी दुकान का सामान तहस-नहस कर दिया।

कढ़ाई को लौट दिया, जिसमें कढ़ाई में रखा गुनगुना तेल उसके बेटे हिमांशु की आंख में छींटे गए जिसकी दवाई कराई।

इतना ही नहीं डिप्टी रेंजर ने धमकाते हुए कहा कि अगर महीना नहीं दिया तो यहां रोजगार नहीं कर पाओगे।

नरेश का कहना है कि आसपास कई और भी खाने-पीने की दुकानें हैं रेंजर को किसी से कोई दिक्कत नहीं है बस मेरे ही पीछे पड़ा है पता नहीं वह क्या चाहते हैं।

फिलहाल पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!