लाखों खर्च के बावजूद बस्ती बनी जलासय निकासी न होने के चलते लोग परेशान
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
जनपद के नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल तहसील क्षेत्र में शनिवार की सुबह शुरू हुई बरसात से एक ओर मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से निजात मिल गई। वही नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल क्षेत्र में जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण जगह-जगह बरसात का पानी भर गया। जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को नगर व आस पास क्षेत्र में जमकर हुई है। जिसके चलते कई वार्डो की गलियों में पानी भर गया। तहसील गेट पर फुटपाथ पर पानी भर गया। वही कोतवाली गेट , डायट परिसर के बाहर जलभराव हो गया। वही बरसात होने से पहले नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिकारी जल निवासी के बड़े बड़े दावे कर रहे थे। लेकिन पहली ही बरसात में उनके दावों की पोल खुल गई। अजीमतल स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। जिसके चलते लोग मंदिर नहीं जा सके। वही सबसे ज्यादा बस्ती के अंदर लोगों को दिक्कत हुई।
जलभराव के चलते वह घरों में कैद हो गए। अजीतमल में मुख्य रोड पर स्थित तालाब बरसात के बाद उफना गया। जिसके चलते तालाब की गंदगी सड़क पर आ गई। वही मुख्य रोड पर कई जगह पर नाला उफनाने से गन्दगी सड़क पर आ गईं। जल निकासी के लिए बीते अजीतमल तिराहे से चकसत्तापुर तक नाला बनवाया गया था। लेकिन सही ढलान न होने से उस नाले से भी पानी नहीं निकलपाता है ll