जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र तिर्वा के अगौश स्थित मतदान केन्द्र संख्या 315 का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र तिर्वा के अगौश स्थित मतदान केन्द्र संख्या 315 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का अवलोकन किया तथा मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्रों की जांच की
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को निर्देशित किया कि सभी निर्वाचन संबंधी कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित BLO ऐप के माध्यम से ही संपादित किए जाएं, ताकि कार्य प्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता, शुद्धता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी BLO को ऐप के माध्यम से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि वर्तमान में BLO द्वारा गणना प्रपत्रों का घर-घर वितरण किया जा रहा है, जिसके उपरांत 2003 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए BLO ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य किया जाएगा
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के सभी कार्यों में पूर्ण तत्परता, पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है







