18 Views
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक एंव नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के साथ एबीरिच इण्टर कालेज के पास लगने वाली जुमा बाजार का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०९ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक एंव नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के साथ एबीरिच इण्टर कालेज के पास लगने वाली जुमा बाजार का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने एबीरिच इण्टर कालेज तिराहे से लेकर गुदड़ी बाजार तक पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण को देखा तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार को गुदड़ी बाजार से लेकर एबीरिच इण्टर कालेज तक मेन रोड पर अत्याधिक अतिक्रमण व्याप्त होता है। लोकल बेण्डर्स तथा शहर से बाहर के विक्रेताओं द्वारा फड़ लगाकर दुकाने लगायी जाती है, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शुक्रवार को बाजार लगने के कारण मेन रोड पर अत्याधिक भीड़ इकठ्ठा होती है, जिससे पूरा रोड ब्लाक हो जाता है तथा आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है। इस संबध में पूर्व में भी नगर वासियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा आपत्ति व्यक्त की गयी थी जिस हेतु आज स्वयं जिलाधिकारी ने पहुंच कर जुमा बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को एबीरिच इण्टर कालेज से गुंदड़ी बाजार तक अतिक्रमण हटाये जाने हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिये है। संभावित जल्द ही जुमा बाजार को स्थानान्तरित कर अतिक्रमण हटवाया जायगा जिससे जनपद वसियों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने एबीरिच इण्टर कालेज के द्वितीय द्वार पर स्थापित प्रतिमाओं को स्थानान्तरित करने तथा उनकी ऊंचाई मानक के अनुसार करने के भी निर्देश दिये है।