30 Views
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के दौरान स्वयंसेवकों को प्रेरित किया
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के दौरान 25 स्वयंसेवक शहर के मुख्य चैराहों एवं अन्य स्थानों पर यातायात नियमों संबंधी जागरुकता कार्य किया जा रहा है। इस दौरान गोल कुआं पर ड्यूटी करते स्वयंसेवकों से जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का जायजा लिया।
उन्होनें स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पूरे माह सड़क सुरक्षा के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।यातायात प्रभारी श्री आफाक खान द्वारा स्वयंसेवकों को दिए गए प्रशिक्षण और इनके द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा जागरुकता ड्यूटी के विषय में जिलाधिकारी को बताया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि सभी स्वयंसेवक 23 जनवरी तक जागरूकता कार्य करेंगे और यातायात विभाग के सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्य करते रहेंगे।