8 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ठण्ड के दृष्टिगत शहर में स्थापित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ठण्ड के दृष्टिगत शहर में स्थापित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर में बने शहरी बेघरों हेतु आश्रय ग्रह में मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय , पेयजल ,बेड ,कम्बल इत्यादि अन्य समस्त प्रकार की सभी व्यवस्थाओ हेतु स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए
1- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज यह सुनिश्चित कराए कि रैन बसेरा में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओ की कोई कमी न रहे । रैन बसेरे में निःशुल्क ही संचालित हो उनके किसी भी व्यक्ति से कोई भी पैसा न लिया जाए ।