24 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आईटीआई बेहरिन के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज़ !! ०९ जनवरी २०२5 !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आईटीआई बेहरिन के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एक ऐसी योजना है, जो आपको स्वतः रोजगार की ओर लेकर जायेगी। विभिन्न ट्रेडो से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़कर अपना स्वतः रोजगार चला सकते है।
अभी तक कोई ऐसी योजना नही आयी है जो आपको बिना ब्याज के 5 लाख रू0 तक का लोन उपलब्ध करा सके। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष की होनी चाहिए। यह योजना बहुत सारे परिवार को आर्थिक उन्यनयन बनाने में मदद करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत सारे युवा धनाभाव के कारण अपना व्यवसाय चलाने मे असमर्थ थे।
रोजगार चक्कर में बड़े-बड़े शहरों में उधर-उधर भटकते रहते थे, किन्तु अब मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत अपना उद्यम सुगमता से चला सकते है। कहा कि कोई भी कार्य शुरू करने के लिये 5 लाख रू0 की रकम बहुत बड़ी रकम है। पैसो का सही प्रयोग करें, जिस कार्य के लिये पैसा दिया जा रहा है, वही कार्य में लगायें।
श्री शुक्ल ने कहा कि सफलता के बहुत सारे उदाहरण है। कोई भी कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह प्रशिक्षित होना आवश्यक है। अगर प्रशिक्षित नही है तो किसी भी विभाग से प्रशिक्षण ले सकते है। अगर मार्केंट में उतरे और आपकी क्वालिटी अच्छी नही होगी तो सफलता की संभावनायें कम होगी। आपका उत्पाद अच्छी क्वालिटी का होगा तो मार्केंट खुद-ब-खुद आपको मिलेगा। आपके पास बहुत सारे अवसर है। मार्केट में अपार संभावनायें है। बस आपका प्रोडेक्ट अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। कार्य करने के लिये निराश होने की आवश्यकता नही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी ने कहा कि 56 प्रतिशत युवा वर्ग है, जो सभी रोजगार नही पाये है। मानव जीवन में गरीबी को दूर करने के लिये एवं धन की कमी को दूर करने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना संचालित की गई है।
कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त एनआरएलएम, एलडीएम आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।